Internal Post Ads

जाने-माने एक्टर मनोज बाजपेयी ने KRK के खिलाफ एक केस फाइल किया था. इस केस की सुनवाई के दौरान मौजूद न रहने पर, कोर्ट ने KRK के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया.

कोर्ट ने पहले भी सुनवाई के दौरान मौजूद न रहने के लिए KRK के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए थे, लेकिन अब अरेस्ट वारंट जारी हुआ है. KRK ने मनोज बाजपेयी को उनकी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के लिए टारगेट किया था, इस के बाद मनोज बाजपेयी ने KRK पर केस फाइल किया था.

मनोज को KRK ने कहा था 'नशेड़ी'

2021 में एक्टर मनोज बाजपेयी ने KRK के ट्वीट के बाद उनपर केस फाइल किया था.  KRK ने अपने ट्वीट में मनोज बाजपेयी को उनकी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के लिए के  टारगेट किया था. 

KRK ने अपने ट्वीट में कहा था कि उन्हें कॉमेडियन सुनील पाल से मनोज के शो की स्टोरी पता चली, KRK ने वेब सीरीज की कहानी की बुराई करते हुए साथ ही एक्टर मनोज बाजपेयी की भी बुराई की उन्हें 'नशेड़ी, गंजेड़ी' तक कह डाला था.