Internal Post Ads

congress-gives-new-spin-to-bjps-congress-mukt-bharat-jibe-says-south-india-is-now-bjpmukt

कांग्रेस मुक्त' भारत के भाजपा के सियासी एजेंडे को ध्वस्त करते हुए कांग्रेस ने दक्षिण भारत के बड़े राज्य कर्नाटक में भारी बहुमत से जीत हासिल कर सूबे की सत्ता में धमाकेदार वापसी की है । 


इस जीत के साथ ही कांग्रेस ने दक्षिणी राज्यों में सत्ता के अपने सूखे को जहां खत्म कर लिया है, वहीं दक्षिण में भाजपा का इकलौता सियासी दुर्ग उससे छीन लिया है । 

elections/assembly-elections/karnataka/results

कर्नाटक में सत्ता विरोधी लहर पर सवार कांग्रेस के सियासी तूफान में भाजपा सरकार के 14 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी चुनाव हार गए ।  

कांग्रेस की इस बड़ी जीत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने 224 सदस्यीय विधानसभा में 136 सीटें जीती हैं। भाजपा केवल 65 सीटों के आंकड़े के साथ कांग्रेस की संख्या के आधे से भी कम रह गई । 


कांग्रेस को भारी बहुमत देकर कर्नाटक की जनता ने किंग मेकर की भूमिका में आने के एचडी कुमारस्वामी के जद (एस) के सपने को भी चकनाचूर कर दिया ।