Internal Post Ads

 भाजपा नेता ने की उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग


भाजपा नेता यशवीर सिंह वर्मा ने अपनी ही सरकार से बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत शिक्षक भर्ती के लिए पुरजोर मांग की है। उन्होंने बताया कि बीते 4 साल से उत्तर प्रदेश में कोई बेसिक शिक्षक भर्ती नहीं हुई, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में खुद 52000 शिक्षकों के पद रिक्त होने की बात स्वीकारी थी।

भाजपा नेता वर्मा ने बताया कि आज प्रदेश में 10 लाख से अधिक युवा बीएड और डीएलएड करके बेरोजगार बैठे हैं।

इसी अवधि में बिहार जैसे राज्य में शिक्षक भर्ती के दौरान उत्तर प्रदेश के हजारों युवा शिक्षक बने , ये बहुत ही अजीब स्थिति है।

आखिर प्रदेश की प्रतिभाओं को क्यों रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है ? यह अत्यंत ही दुखद और विचारणीय स्थिति है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि छात्र हित में तत्काल शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाए।