रामपुर ज़िले में पूर्व सांसद और सपा नेता आज़म ख़ान के जौहर ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे स्कूल को योगी सरकार ने बीते मंगलवार को सील कर दिया है.
रामपुर सदर के SDM ने समाचार एजेंसी ANI को बताया है कि ‘जौहर ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे स्कूल की लीज़ को रद्द कर दिया गया है. 15 दिन पहले ही स्कूल खाली करने का नोटिस भेजा गया था. लेकिन दो नोटिस मिलने के बाद भी स्कूल खाली नहीं किया गया जिसके चलते स्कूल सील किया गया है.’
Lucknow, Uttar Pradesh | A school run by Samajwadi Party leader Azam Khan’s Jauhar Trust was on Tuesday sealed by Rampur district administration as the school management did not vacate it despite receiving notice after the cancellation of the lease. pic.twitter.com/4t8BhavquH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 15, 2023
जबकि स्कूल की प्रधानाचार्या ने कहा है कि उन्हें 15 दिनों का समय दिया गया था जो कि अभी पूरा नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा,
“हमें 15 दिनों का वक़्त दिया गया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ है. हमें जो समय सीमा दी गयी थी, उसका विभाग को सम्मान करना चाहिए.
हमें 6 मार्च को नोटिस मिला था और 18 मार्च तक बच्चों की परीक्षा चल रही है. हमें इस सीलिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है."